नए वर्ष २०२० की शुभ कामना
संकल्प विकल्प छे तुझ माहें, ते तू कर सेवानी। मन उमंगआण तुं अति घणी, श्री धाम धणी मलवानी ।। प्र २०/८५ नए वर्ष के शुभारंभ पर, हम यह शुभ भावना करते है कि आप के संकल्प विकल्प के केंद्र में सदा प्रेम सेवा ही रहें और आप के मन में धाम धणी से मिलने का उमंग सदैव बना रहे । इसके लिए, यह याद रहें, श्री राज जी की नज़र में क़ोई गलत नहीं कर /हो रहा । “महाकारन “ स्तर से सोचे तो सब कुछ सही और सच ही हो रहा है। जब खेल ही हाँसी वास्ते है, हाश्य वास्ते है, रूह, जो सच है, उसकी नज़र खुलते ही यह वास्तविकता सामने आ जाती है क़ि धनी का इश्क़ ही, इश्क़के नए अनुभव के लिए, खेल दिखा रहा है । क़िसी सुन्दर साथ से क्षमा देने योग्य करनी-कथनी करवाता है; तो दूसरी और यह इश्क़ किसी दूसरे साथ को क्षमा करने की क्षमता प्रदान करता है। उपरोक्त दोनो को, यदि अपनी हर कथनी-करनी की मोमेंट में, यह याद आ जाता है कि “मैं कौन हूँ” तो फिर सुख-दुःख के खेल से आनंद ही फलित होता रहेगा और निरंतर बढ़ता भी रहेगा । सुन्दरसाथ जी, २०२० वर्ष प्रारम्भ मुझे एक और महत्वपूर्ण बात याद दिला रहा है । जब आप आँखों की जाँच करवाने आई डॉ...