नए वर्ष २०२० की शुभ कामना
संकल्प विकल्प छे तुझ माहें,
ते तू कर सेवानी।
मन उमंगआण तुं अति घणी,
श्री धाम धणी मलवानी ।। प्र २०/८५
नए वर्ष के शुभारंभ पर, हम यह शुभ भावना करते है कि आप के संकल्प विकल्प के केंद्र में सदा प्रेम सेवा ही रहें और आप के मन में धाम धणी से मिलने का उमंग सदैव बना रहे ।
इसके लिए, यह याद रहें, श्री राज जी की नज़र में क़ोई गलत नहीं कर /हो रहा । “महाकारन “ स्तर से सोचे तो सब कुछ सही और सच ही हो रहा है। जब खेल ही हाँसी वास्ते है, हाश्य वास्ते है, रूह, जो सच है, उसकी नज़र खुलते ही यह वास्तविकता सामने आ जाती है क़ि धनी का इश्क़ ही, इश्क़के नए अनुभव के लिए, खेल दिखा रहा है । क़िसी सुन्दर साथ से क्षमा देने योग्य करनी-कथनी करवाता है; तो दूसरी और यह इश्क़ किसी दूसरे साथ को क्षमा करने की क्षमता प्रदान करता है।
उपरोक्त दोनो को, यदि अपनी हर कथनी-करनी की मोमेंट में, यह याद आ जाता है कि “मैं कौन हूँ” तो फिर सुख-दुःख के खेल से आनंद ही फलित होता रहेगा और निरंतर बढ़ता भी रहेगा ।
सुन्दरसाथ जी, २०२० वर्ष प्रारम्भ मुझे एक और महत्वपूर्ण बात याद दिला रहा है । जब आप आँखों की जाँच करवाने आई डॉक्टर के पास जाते हे, और चेक करके यदि डॉक्टर आपसे कहें की आपकी दृष्टि २०-२० है, इस का मतलब यह होता है क़ि आँखे बिल्कूल ठीक है, चश्मे की आवश्यकता नहीं है।
२०-२० वीझन को पर्फ़ेक्ट वीझन इसीलिए कहते हैं कि जब दृश्य स्पष्ट नज़र आते रहते है, तब इससे जीवन के हर्ष - आनंदोल्लास में भी उत्तरोत्तर बढ़ोतरी होती ही रहती है। चश्मे की तरह हमारी पर-आत्म का तारतम ज्ञान इस २०-२० आध्यात्मिक वीझन को बनाए रखता है। जिससे हमारे दोनों जीवन -आलोक और परलोक धन्य हो जाते हैं ।
नए वर्ष २०२० दरम्यान धामधनी सभी सुन्दर साथ जी की दृष्टि क्षमता २०-२० बनाये रखें और जागनी लीला का सर्व श्रेष्ठ आनंद लूट कर अपने जीवन को सार्थक बनायें यही श्री प्राणनाथजी के श्री चरणोमें मंगल कामना एवं अर्ज़ करते हैं।
सदाआनंदमंगलमैं रहिए।
सप्रेमप्रणामजी
छत्रसाल वेब सिरीज़ एवं
श्री प्राण नाथ TV सीरीयल निर्माता
लॉर्ड प्राणनाथ डिवाइन सेंटर
श्री प्राणनाथ वैश्विक चेतना अभियान
श्री प्राणनाथ मल्टीमीडिया कॉ.
श्री निजानंदआश्रम, वडोदरा की और से
नरेंद्र पटेल
Comments
Post a Comment