Today’s Wani Contemplation

Today's Wani Contemplation

आज

का

वाणी

मंथन



आज सांच केहेना सो तो काहू ना रुचे,

तो भी कछुक प्रकासूं सत।

सत के साथी को सत के बान चूभसी,

दुष्ट दुखासी दुरमत।

अखंड सुख लागियो।।१।।



सत्य दो प्रकार के होते हैं। संसार के अनित्य और सापेक्ष सत्यों से परे निरपेक्ष परम सत्य है ।
There are two kinds of truth : relative truth (RT) and absolute truth (AT). RT can be different for different persons and can change with time. AT remains the same regardless all the times.

झगड़े सब सापेक्ष सत्यों के बीच ही होते हैं, जिस में हर व्यक्ति अपना सत्य ही एक अकेला परम सत्य समझता है और दूसरों के सत्य को विरोधी समझता है ।
Conflicts or wars happen when we think that my truth is the only truth, and all others are wrong.

इस नित्य-अनित्य का, सापेक्ष-निरपेक्ष का भेद न समझ पाने की वजह से, आज जब मैं महामति निरपेक्ष परम सत्य की बात कहता हूँ तो वह किसी को अच्छी नहीं लगती। क्यों कि हर व्यक्ति चाहता तो सदा अखंड सुख ही है, मुझे उस समयातीत सत्य ज्ञान का प्रकाश करना ही होगा। निरपेक्ष सत्य ग्रहण होने से ही यह सुख उपलब्ध हो सकता है।

Mahamati, the one with Supreme Shri Rajji's awakened intelligence says: People don't understand the difference between RT and AT. Therefore, when I speak about AT, they don't get it. As a result, they dislike my words and even thinks them as inappropriate. But, my Supreme duty is to shine the light of timeless AT so all May reap the benefits of eternal bliss.

जो परम सत्य का इच्छुक होगा, उसके हृदय में तो मेरे ये सत्य वचन अवश्य ही चुभ जाएँगें। और जिसकी मति मायावी विकारों से ग्रसित होगी, उसे तो मुझ महामति की इन परम सत्य सुख लक्षी बातों से अरुचि ही नहीं दुःख भी होगा।

Anyways, my Words shall pierce in the hearts of those who are desirous of knowing AT. But those who are drowned in illusory Maya, shall remain uninterested and may even

नोट: सभी झगड़े रिलेटिव सत्यों को ऐब्सलूट सत्य मान लेने से, रिलेटिव को एबसोल्यूट सिद्ध करने की होड़ से शुरू होते हैं। रिलेटिव सत्यों के द्वन्द से बचने के लिए, ऐब्सलूट सत्य के प्रति जागृति मात्र काफ़ी है । रिलेटिव से लगाव ही द्वैत भाव की - सभी दुखों की जड़ है। यही वह रसम कर्मकांड की है।

Most culture wars /conflicts occur between people at AMBER, ORANGE AND GREEN levels of development. इस से परे उठाने का तारतम वाणी का लक्ष्य है। ऐसा महसूस हो रहा है ।

Contemplation
Sunday March 26, 2023 / revised June 1, 2024

Sent from my iPhone

Comments

Popular posts from this blog

Super Integral Love of Brahmn Srishti Sundersath

Weekly Wisdom Nugget from Mahamati Prannath’s Tartam Vani